ट्राई ने सभी ब्रॉडकास्टर्स को टेलीकम्यूनिकेशन (ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल) सर्विसेज (आठवीं)(एड्रेसेबल सिस्टम्स) टैरिफ और इंटरकनेक्शन (एड्रेसेबल सिस्टम्स)(सेकंड अमेंडमेंट)ऑर्डर 2020 के विभिन्न प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया।